International Boxer Pooja Bohra Marries Akash|पूजा बोहरा आकाश के साथ शादी के परिणय सूत्र में बंधेंगी

2023-02-22 3

#BoxerPoojaBohra #InternationalBoxer #Marriage

अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज पूजा बोहरा बुधवार को जींद के आकाश के साथ शादी के परिणय सूत्र में बंधेंगी। उनकी शादी में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच, सेलिब्रेटी के साथ प्रदेश के कई नेता शिरकत करेंगे। मंगलवार को विकास नगर स्थित उनके निवास स्थान में हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं, जिनमें परिवारजनों ने अपना फर्ज निभाया। बुधवार सुबह हिसार से उनके मामा परिवार के साथ भात लेकर आएंगे, जिसके बाद शाम को वे आकाश के साथ शादी के परिणय सूत्र में बंधेंगी।

Videos similaires